इविन लेस बेंस (फ्रांस), 23 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर, अवनि प्रशांत और हिताशी बक्षी जबरा लेडीज टूर्नामेंट में एक ओवर 72 के स्कोर के साथ पहले दौर के बाद संयुक्त 36वें स्थान पर हैं ।
भारत की ही त्वेसा मलिक की शुरूआत खराब रही और चार ओवर 75 के स्कोर के साथ वह संयुक्त 84वें स्थान पर हैं ।
स्वीडन की मोआ फोल्के बढत बनाये हुए हैं जिन्होंने आठ बर्डी लगाये और एक बोगी किया ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)