दीक्षा लंदन चैंपियनशिप में पहले दौर के बाद संयुक्त 10वें स्थान पर
दीक्षा लंदन चैंपियनशिप में पहले दौर के बाद संयुक्त 10वें स्थान पर
लंदन (ब्रिटेन), नौ अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने डबल बोगी से उबरते हुए आखिरी चार होल में दो बर्डी लगाकर पीआईएफ लंदन चैंपियनशिप के पहले दिन तीन अंडर 70 का कार्ड खेला।
लेडीज यूरोपियन टूर टूर्नामेंट के पार-73 कोर्स में इस कार्ड से वह संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर थीं।
वहीं अन्य भारतीयों में अदिति अशोक (73) संयुक्त 37वें, प्रणवी उर्स (75) संयुक्त 67वें और अवनि प्रशांत (76) संयुक्त रूप 75वें स्थान पर रहीं।
अदिति ने चार बर्डी लगाई और इतनी ही बोगी कर बैठीं जबकि प्रणवी ने दो ओवर 75 के कार्ड में पांच बर्डी, तीन बोगी और दो डबल बोगी लगाई।
अवनि ने 76 होल में एक बर्डी लगाई और चार बोगी कर बैठीं।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



