डच लेडीज ओपन में दीक्षा संयुक्त नौवें, हिताषी संयुक्त 12वें स्थान पर

डच लेडीज ओपन में दीक्षा संयुक्त नौवें, हिताषी संयुक्त 12वें स्थान पर

डच लेडीज ओपन में दीक्षा संयुक्त नौवें, हिताषी संयुक्त 12वें स्थान पर
Modified Date: May 19, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: May 19, 2025 2:23 pm IST

हिल्वरसम (नीदरलैंड), 19 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर अंतिम दौर में 71 के स्कोर से यहां लेडीज यूरोपीय टूर के डच लेडीज ओपन टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहीं।

शुरुआती दो दौर में 71 और 70 का स्कोर बनाने वाली दीक्षा का कुल स्कोर चार अंडर 212 रहा।

अन्य भारतीयों में युवा हिताषी बक्शी (71, 73 और 69) संयुक्त रूप से 12वें जबकि अवनी प्रशांत (77, 70 और 67) संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर रहीं।

 ⁠

इंग्लैंड की मिमी रोड्स ने दो शॉट की बढ़त के साथ लेडीज यूरोपीय टूर पर अपना तीसरा खिताब जीता।

इससे पहले त्वेसा मलिक (74 और 75) कट से चूक गई थी जबकि प्रणवी उर्स ने चिकित्सा कारणों से पहले दौर के बाद हटने का फैसला किया।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में