दीक्षा की शानदार शुरुआत, इटालियन ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर

दीक्षा की शानदार शुरुआत, इटालियन ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर

दीक्षा की शानदार शुरुआत, इटालियन ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर
Modified Date: June 15, 2024 / 01:42 pm IST
Published Date: June 15, 2024 1:42 pm IST

रोम, 15 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इटालियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

पहले दौर के बाद दीक्षा ऑस्ट्रेलिया की कर्स्टन रूडगेली, स्पेन की फातिमा फर्नांडीज कैनो और स्विट्जरलैंड की टिफनी अराफी से एक शॉट पीछे हैं।

इस टूर्नामेंट में भाग ले रही भारत की अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा।

 ⁠

दीक्षा के बाद वाणी कपूर (72) का नंबर आता है जो संयुक्त 30वें स्थान पर हैं। उनके अलावा प्रणवी उर्स और त्वेसा मलिक 73-73 के स्कोर के साथ संयुक्त 41वें और रिधिमा दिलावरी (75) संयुक्त 76वें स्थान पर हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में