भारतीय घुड़सवारों का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय घुड़सवारों का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय घुड़सवारों का निराशाजनक प्रदर्शन
Modified Date: October 4, 2023 / 08:04 pm IST
Published Date: October 4, 2023 8:04 pm IST

हांगझोउ, चार अक्टूबर ( भाषा ) एशियाई खेलों में बुधवार को व्यक्तिगत और टीम जंपिंग स्पर्धाओं में भारतीय घुड़सवार फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके ।

व्यक्तिगत जंपिंग क्वालीफायर में यश नैंसी अपने घोड़े डी ए मूर डु वेनुफर के साथ दूसरे दौर के बाद 41वें स्थान पर रहे । उन्हें कुल 23 पेनल्टी अंक लगे ।

कीरत सिंह नागर और तेजस धींगरा बाहर हो गए थे ।

 ⁠

टीम जंपिंग में भारत फाइनल मे नहीं पहुंच सका ।

भारत ने ड्रेसेज टीम स्पर्धा में स्वर्ण और व्यक्तिगत में कांस्य पदक जीता है ।

इससे पहले भारत एशियाई खेलों की घुड़सवारी स्पर्धा में तीन स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य जीत चुका है ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में