कलंकित शरजील खान दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में

कलंकित शरजील खान दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में

कलंकित शरजील खान दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: March 12, 2021 12:07 pm IST

कराची, 12 मार्च ( भाषा ) पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिये राष्ट्रीय टी20 टीम में कलंकित सलामी बल्लेबाज शरजील खान को शामिल किया है।

बायें हाथ के बल्लेबाज शरजील पर अगस्त 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था । उन्हें यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था ।

ट्रिब्यूनल ने हालांकि उनका प्रतिबंध ढाई साल का कर दिया जिससे उन्हें पिछले साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का मौका मिला ।

 ⁠

पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी20 मैच और जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी ।

पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम 26 मार्च को विशेष विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होगी । वहीं टेस्ट टीम 12 अप्रैल को जिम्बाब्वे जायेगी ।

पाकिस्तानी टी20 टीम : बाबर आजम ( कप्तान ) , शरजील खान, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, अरशद इकबाल, हैरिस रऊफ , हसन अली, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर ।

पाकिस्तानी वनडे टीम : बाबर आजम ( कप्तान ) , फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, दानिश अजीज, इमाम उल हक, सऊद शकील, हैदर अली, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हैरिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी ।

पाकिस्तानी टेस्ट टीम : बाबर आजम ( कप्तान ), आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, इमरान बट, फवाद आलम, अजहर ली, सऊद शकील, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, तबीश खान, जाहिद महमूद, साजिद ,खान, नोमान अली ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में