‘निराश’ सोफी डिवाइन ने बारिश के पूर्वानुमान पर मैच जल्दी शुरू करने की मांग की
‘निराश’ सोफी डिवाइन ने बारिश के पूर्वानुमान पर मैच जल्दी शुरू करने की मांग की
कोलंबो, 18 अक्टूबर (भाषा) न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने शनिवार को महिला विश्व कप में अपनी टीम के लगातार दूसरे मैच के बारिश की भेंट चढ़ने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच को दिन में पहले शुरू किया जा सकता था।
श्रीलंका के आर प्रेमदास स्टेडियम में यह चौथा मैच था जो बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने के कारण न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने अंक बांटे। यह प्रतियोगिता में दोनों टीमों का बारिश के कारण रद्द होने वाला दूसरा मैच है।
इस परिणाम ने न्यूजीलैंड को अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार रखा, जिससे उसके शेष दो मैच (भारत और इंग्लैंड के खिलाफ ) करो या मरो के मैच बन गए। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गयी।
डिवाइन ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप उस रात दक्षिण अफ्रीका का मैच देख रहे होंगे, जहां वे पांच घंटे तक पिछड़ रहे थे और फिर भी एक मैच जीतने में कामयाब रहे। आपको लग रहा होगा कि आज हम अच्छी स्थिति में थे, हमें बस बारिश के थमने का इंतजार था लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है। आप विश्व कप के लिए चार साल इंतजार करते हैं। मुझे लगता है भविष्य में वे मैच दिन में जल्दी शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां देखा है कि बारिश आमतौर पर दोपहर में होती है, इसलिए इन मैचों को सुबह 10:00 या 11:00 बजे शुरू कर के मैचों को पूरा किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह मैचों का खत्म होना वाकई में शर्मनाक है।’’
न्यूज़ीलैंड की कप्तान ने कहा कि उनकी टीम अपने काम को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे मैचों को जीतना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अब स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, हमें बस दोनों मैच जीतने हैं, जिसकी शुरुआत मुंबई में भारत के साथ होगी। यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। मुझे पता है कि हमारी टीम को उनसे मुकाबला करने के लिए किसी अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत नहीं है।’’
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



