खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद जोकोविच तीसरे दौर में

खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद जोकोविच तीसरे दौर में

खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद जोकोविच तीसरे दौर में
Modified Date: August 28, 2025 / 11:17 am IST
Published Date: August 28, 2025 11:17 am IST

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त (एपी) अमेरिकी ओपन में लगातार दूसरे मैच में नोवाक जोकोविच थके हुए लगे और एक सेट भी गंवाया लेकिन 24 बार के इस ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने समय पर वापसी करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली ।

जोकोविच का यहां फ्लशिंग मीडोस पर पहले और दूसरे दौर में जीत का रिकॉर्ड 36 . 0 का हो गया । उन्होंने अमेरिका के 145वीं रैंक वाले क्वालीफायर जाचारी वाजदा को 6 . 7, 6 . 3, 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।

जोकोविच 11 जुलाई को विम्बलडन सेमीफाइनल में यानिक सिनेर से हारने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं । अब उनका सामना ब्रिटेन के कैम नौरी से होगा जिन्हें वह छह बार हरा चुके हैं।

 ⁠

नौरी ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसाना को 7-6 (5), 6-3, 6-7 (0), 7-6 (4) से हराया ।

वहीं टेलर टाउनसेंड और येलेना ओस्टापेंको की कोर्ट पर तीखी बहस हो गई । युगल में नंबर एक अमेरिका के टाउनसेंड ने दूसरे दौर का मुकाबला 7 . 5, 6 . 1 से जीता । इसके बाद उन्होंने कहा कि 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन लाटविया की ओस्टापेंको ने उन्हें कहा कि उनमें ‘क्लास’ नहीं है और वह पढी लिखी भी नहीं हैं ।

वहीं पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचे पांचवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया । 12वीं रेंकिंग वाले कैस्पर रूड को बेल्जियम के रफेल कोलिंगनन ने 6-4, 3-6, 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में