जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे दौर में
जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे दौर में
न्यूयॉर्क, 29 अगस्त ( एपी ) गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए जब सर्बिया के ही लास्लो जेरे ने तीसरे सेट में चोटिल होने के बाद कोर्ट छोड़ दिया ।
जोकोविच पूरे मुकाबले में अपनी सर्विस पर जूझते नजर आये । उन्होंने बाद में कहा भी कि अगर लास्लो चोटिल नहीं होते तो शायद वह हार भी सकते थे ।
वह 6 . 4, 6 . 4, 2 . 0 से आगे थे जब लास्लो पीछे हट गए ।
जोकोविच की अमेरिकी ओपन में यह 90वीं जीत थी । अब उनका सामना शुक्रवार को 28वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सेइ पोपिरिन से होगा ।
एपी मोना
मोना

Facebook



