इटैलियन कप के फाइनल में जोकोविच की भिड़ंत नडाल से

इटैलियन कप के फाइनल में जोकोविच की भिड़ंत नडाल से

इटैलियन कप के फाइनल में जोकोविच की भिड़ंत नडाल से
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 16, 2021 4:22 am IST

रोम, 16 मई (एपी) दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां कड़े मुकाबले में स्थानीय दावेदार लोरेंजो सोनेगो को तीन सेट में हराकर इटैलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से होगा।

जोकोविच ने कड़े मुकाबले में सोनेगो को 6-3, 6-7, 6-2 से हराया।

जोकोविच की नजरें अब रविवार को रोम में छठा खिताब जीतने पर टिकी होंगी लेकिन उनके सामने नडाल की कड़ी चुनौती होगी।

 ⁠

नडाल को एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका के रेली ओपेलका के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। स्पेन के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दूसरे वरीय नडाल ने ओपेलका को 6-4, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में