डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता

डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 1, 2021 3:13 pm IST

तोक्यो, एक अगस्त (एपी) आर्तेम डोल्गोपयात ने कलात्मक जिम्नास्टिक में इजराइल के लिए पहला ओलंपिक पदक जीता। डोल्गोपयात ने स्पेन के प्रतिद्वंद्वी रेडर्ली जपाटा को टाईब्रेक में पछाड़कर पुरुष फ्लोर एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल्स में डोल्गोपयात और जपाटा दोनों को 14.933 अंक मिले थे। दोनों के स्कोर समान थे लेकिन डोल्गोपयात को स्वर्ण पदक दिया गया क्योंकि उन्हें जो प्रयास किया वह जपाटा की तुलना में थोड़ा अधिक मुश्किल था।

चीन के शियाओ रोटेंग को कांस्य पदक मिला जो तोक्यो खेलों में उनका तीसरा पदक है। इससे पहले रोटेंग पुरुष आलराउंड में रजत और टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

 ⁠

ओलंपिक खेलों में यह इजराइल का सिर्फ दूसरा स्वर्ण पदक है। गेल फ्रेडमैन ने 2004 एथेंस खेलों की पुरुष सेलबोर्ड स्पर्धा में इजराइल के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था।

एपी सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में