दूरदर्शन और हैंडबॉल महासंघ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, खेल संघों के साथ राजस्व साझा करने को तैयार
दूरदर्शन और हैंडबॉल महासंघ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, खेल संघों के साथ राजस्व साझा करने को तैयार
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन (डीडी) खेल आयोजनों के प्रसारण से होने वाले राजस्व को उत्पादन लागत घटाने के बाद खेल संघों के साथ साझा करने को तैयार है। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारत में कम लोकप्रिय खेलों के राष्ट्रीय खेल संघों (एनएफएस) के लिए राजस्व जुटाना काफी मुश्किल है। ऐसे में प्रसार भारती का यह कदम खेल संघों को कुछ हद तक आत्मनिर्भर बनने में मददगार होगा।
सहगल ने कहा, ‘‘हमारा राजस्व मॉडल ऐसा है कि इन खेलों के प्रसारण से हम जो कुछ भी कमायेंगे, उसमें से अपनी उत्पादन लागत को हटा कर खेल संघ के साथ राजस्व साझा करेंगे।’’
भारतीय हैंडबॉल संघ (एचएआई) के प्रतियोगिताओं को दूरदर्शन पर प्रसारित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद सहगल ने कहा, ‘‘इस मामले में हम एचएआई के साथ अतिरिक्त राजस्व साझा करेंगे।’’
भारत में हैंडबॉल को बड़े पैमाने पर समर्थन नहीं मिलता है। यह खेल हालांकि देश के अंदरूनी इलाकों में काफी लोकप्रिय है। भारतीय हैंडबॉल टीमें बहुत लंबे समय से एशियाई खेलों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। ऐसे में दूरदर्शन इसे और लोकप्रिय बनाने में मदद कर सकता है।
हम इसे देश में सभी को मुफ्त में दिखा रहे हैं। इसलिए खिलाड़ी खुश हैं कि उन्हें उनके अपने गांव में दिखाया जा रहा है। यह युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ’’
उन्होंने कहा कि प्रसार भारती भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) और भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के साथ भी उनके आयोजनों के प्रसारण के लिए बातचीत कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम बीएआई के साथ उनके टूर्नामेंटों के लिए पहले से ही चर्चा में हैं। हम गोल्फ संघ (पीजीटीआई) के साथ पहले से ही चर्चा कर रहे है।’’
सहगल ने कहा, ‘‘ हम क्रिकेट को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए (खेल) मंत्रालय के साथ भी काम कर रहे हैं। हम डीडी स्पोर्ट्स पर क्रिकेट दिखाते हैं। लेकिन कानूनी मुद्दों के कारण हम इसे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखा पा रहे हैं। इसे हम सुलझा लेंगे। हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वे इसे (बीसीसीआई के साथ) उठाएं।’’
एचएआई के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि दूरदर्शन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर इस खेल में एक नए युग की शुरुआत है।
पांडे ने कहा, ‘‘यह समझौता ज्ञापन जमीनी स्तर पर और शीर्ष स्तर पर हैंडबॉल को लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डीडी स्पोर्ट्स पर कवरेज युवाओं को प्रेरित करेगा और पूरे देश में इस खेल के विकास को बढ़ावा देगा।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



