डोप कलंकित रीतिका बाहर, कंपाउंड तीरंदाज टॉप्स कोर समूह में

डोप कलंकित रीतिका बाहर, कंपाउंड तीरंदाज टॉप्स कोर समूह में

डोप कलंकित रीतिका बाहर, कंपाउंड तीरंदाज टॉप्स कोर समूह में
Modified Date: January 1, 2026 / 04:46 pm IST
Published Date: January 1, 2026 4:46 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) डोप कलंकित पहलवान रीतिका हुड्डा को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया है जबकि कंपाउंड तीरंदाज परनीत कौर और अभिषेक वर्मा को कोर समूह में जगह मिल गई है और डेकाथलीट तेजस्विन शंकर को डेवलपमेंटल सूची में शामिल किया गया है ।

पिछले साल पेरिस ओलंपिक 2024 चक्र के बाद टॉप्स सूची 179 से घटाकर 94 कर दी गई थी । पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए इसमें कुछ और बदलाव किये गए हैं ।

कोर ग्रुप के खिलाड़ियों की संख्या अब 118 है जिसमें 57 सामान्य और 61 पैरा एथलीट हैं ।

 ⁠

एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता हुड्डा पिछले साल जुलाई में चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रही थी । वह पिछले साल फरवरी में जारी टॉप्स कोर समूह का हिस्सा थी ।

भारतीय खेल प्राधिकरण के एक सूत्र ने हुड्डा के बारे में पूछने पर बताया ,‘‘ अब उन्हें बाहर कर दिया गया है ।’’

विश्व पैरा एथलेटिक्स स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धाविका सिमरन को कोर समूह में रखा गया है जिनके गाइड उमर सैफी पिछले साल अक्टूबर में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ हम आनन फानन में फैसला नहीं लेंगे । वह समूह में है और मिशन ओलंपिक सेल की अगली बैठक में उस पर चर्चा होगी ।’’

सिमरन पेरिस पैरालम्पिक कांस्य पदक विजेता है ।

लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार कंपाउंड तीरंदाजों को ताजा सूची में रखा गया है । तीरंदाजी इन खेलों का हिस्सा होगी ।

परनीत, अभिषेक और ज्योति सुरेखा समेत आठ कंपाउंड तीरंदाजों को कोर समूह में जगह मिली है जबकि तीन रिकर्व सितारों दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत को भी इसमें शामिल किया गया है ।

अदिति गोपीचंद स्वामी, ओजस प्रवीण देवताले, प्रियांश, प्रथमेश जावकर और ऋषभ यादव के नाम भी सूची में शामिल हैं । एथलेटिक्स में भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा के साथ सचिन यादव को भी जगह मिली है जो पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे । फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे चोपड़ा आठवें स्थान पर थे ।

ट्रैक और फील्ड से स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और ऊंची कूद के खिलाड़ी सर्वेश कुशाररे इसमें शामिल हैं ।

तीन बार पैरा विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भयान को भी कोर समूह में जगह मिली है ।

डेवलपमेंटल सूची में फर्राटा धाविक अनिमेष कुजूर (200 मीटर) और एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता तेजस्विन के नाम जोड़े गए हैं ।

पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ( विशाल टीके, जय कुमार, राजेश रमेश, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वी और संतोष कुमार) को इसमें शामिल किया गया है । उदीयमान टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह, मानव ठक्कर और दिया चितले को भी डेवलपमेंटल समूह में जगह मिली है ।

टारगेट एशियाई खेल समूह में गोल्फर शुभंकर शर्मा और दीक्षा डागर के साथ टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल, युकी भांबरी और माया राजेश्वरन के नाम शामिल हैं । वहीं घुड़सवारी में फवाद मिर्जा और अनुष अगरवाला, तलवारबाज भवानी देवी और जिम्नास्ट प्रणति नायक के नाम शामिल हैं ।

टॉप्स में कोर समूह के खिलाड़ियों को 50000 रूपये और डेवलपमेंटल समूह के खिलाड़ियों को 25000 रूपये ‘आउट आफ पॉकेट ’ भत्ता दिया जाता है । इसके अलावा विदेश में ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के दौरान 25 डॉलर प्रतिदिन दिये जाते हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में