डीपी विश्व चैंपियनशिप: शुभंकर ने 66 का कार्ड खेला, फ्लीटवुड 64 के साथ शीर्ष पर

डीपी विश्व चैंपियनशिप: शुभंकर ने 66 का कार्ड खेला, फ्लीटवुड 64 के साथ शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 07:52 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) शुभंकर शर्मा ने शुक्रवार को यहां पहली डीपी विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह भारतीय गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 32वें स्थान पर बने हुए हैं।

शुभंकर ने दिल्ली गोल्फ क्लब में छह बर्डी लगाकर दो दिन में कुल चार अंडर 140 का स्कोर बनाया। उन्होंने पहले, तीसरे, आठवें, 10वें, 15वें और 18वें होल में बर्डी लगाई।

वहीं मौजूदा फेडएक्सकप चैंपियन टॉमी फ्लीटवुड ने 64 का कार्ड खेलकर बीती रात शीर्ष पर चले शेन लॉरी पर एक शॉट की बढ़त हासिल की।

अन्य भारतीयों में अनिर्बान लाहिड़ी, शिव कपूर और ध्रुव श्योराण संयुक्त रूप से 41वें स्थान पर बने हुए हैं। इनके अलावा अभिनव लोहान ने भी कट में जगह बनाई। कट दो अंडर पर था।

पहले दिन भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राहिल गंगजी को निराशा हाथ लगी, वह चार ओवर 76 के कार्ड से कट हासिल करने से चूक गए।

भाषा नमिता मोना

मोना