द्रविड की भविष्यवाणी : इंग्लैंड में 3-2 से जीत दर्ज करेगा भारत, टीम के लिये यह सर्वश्रेष्ठ मौका | Dravid predicts India to register 3-2 win in England, this is the best chance for the team

द्रविड की भविष्यवाणी : इंग्लैंड में 3-2 से जीत दर्ज करेगा भारत, टीम के लिये यह सर्वश्रेष्ठ मौका

द्रविड की भविष्यवाणी : इंग्लैंड में 3-2 से जीत दर्ज करेगा भारत, टीम के लिये यह सर्वश्रेष्ठ मौका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : May 9, 2021/4:21 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत इस साल इंग्लैंड के दौरे में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-2 से जीत दर्ज करेगा और टीम के पास 2007 के बाद ब्रिटेन में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है।

द्रविड़ इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले आखिरी भारतीय कप्तान थे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार द्रविड़ ने एक वेबीनार के दौरान कहा, ‘‘मुझे वास्तव में लगता है कि इस समय भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका है।’’

यह वेबीनार कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे लाइव ऐड इंडिया नाम ट्रस्ट ने आयोजित किया था।

बेंगलुरू स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन बनाम बेन स्टोक्स का मुकाबला इस दिलचस्प श्रृंखला को और दिलचस्प बनाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (इंग्लैंड) गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। इंग्लैंड जैसा भी गेंदबाजी आक्रमण विशेषकर तेज गेंदबाजी आक्रमण को उतारेगा वह शानदार होगा। उनके पास कई विकल्प हैं। ’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘लेकिन यदि आप उनके शीर्ष छह या सात बल्लेबाजों पर गौर करो तो आप वास्तव में एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज के बारे में सोचोगे और वह जो रूट है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर अन्य बल्लेबाज बेन स्टोक्स है जो अच्छा आलराउंडर है लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन को उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चहिए और यह दिलचस्प मुकाबला होना चाहिए। मुझे पता है कि अश्विन ने भारत में उसके (स्टोक्स) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन यह तब भी श्रृंखला का दिलचस्प मुकाबला होगा। ’’

द्रविड़ का मानना है कि आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के पास यह अच्छा मौका होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुत अच्छी तरह से तैयार रहेगा। उसके पास आस्ट्रेलिया में मिली जीत का आत्मविश्वास है। खिलाड़ियों को खुद पर काफी भरोसा है। कुछ खिलाड़ी पूर्व में इंग्लैंड में खेल चुके हैं। इस बार हमारी बल्लेबाजी काफी अनुभवी है। इसलिए यह संभवत: हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ मौका है। भारत यह श्रृंखला 3-2 से जीत सकता है। ’’

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत इस बार इंग्लैंड में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेगा। ’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)