रूट ने कहा, ड्रॉ ने टीम की प्रतिष्ठा बहाल की
रूट ने कहा, ड्रॉ ने टीम की प्रतिष्ठा बहाल की
सिडनी, नौ जनवरी (एपी) कप्तान जो रूट ने दावा किया है कि एशेज में निराशा के बाद सिडनी में रोमांचक ड्रॉ से इंग्लैंड की टीम प्रतिष्ठा बहाल करने में सफल रही है और यह सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है।
रूट की टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में पांचवें दिन पूरे दिन बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया। टीम ने 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 270 रन बनाए। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने कम होती रोशनी के बीच अंतिम दो ओवर में आस्ट्रेलिया को सफलता से महरूम रखकर इंग्लैंड को हार से बचाया।
पहले तीन मैचों में 12 दिन के भीतर तीन हार के बाद इंग्लैंड की टीम पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी है लेकिन इस ड्रॉ के साथ मेहमान टीम ने आस्ट्रेलिया की 5-0 से क्लीनस्वीप की उम्मीदों को तोड़ दिया।
तीन बल्लेबाजों जैक क्राउली, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने 100 से अधिक गेंदें खेली जबकि एंडरसन, जैक लीच और ब्रॉड ने अंतिम 10 ओवर में बेहद दबाव में बल्लेबाजी करके आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम किया।
रूट सिर्फ 24 रन ही बना पाए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के प्रयास की सराहना की है।
एपी सुधीर पंत
पंत

Facebook



