उस दिन का सपना देखता हूं जब अन्य बल्लेबाजों की तुलना मेरे साथ होगी: बाबर

उस दिन का सपना देखता हूं जब अन्य बल्लेबाजों की तुलना मेरे साथ होगी: बाबर

उस दिन का सपना देखता हूं जब अन्य बल्लेबाजों की तुलना मेरे साथ होगी: बाबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 1, 2020 8:00 am IST

कराची, एक दिसंबर (भाषा) विराट कोहली जैसे आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों से तुलना होने पर बाबर आजम को गर्व होता है लेकिन पाकिस्तान के इस युवा कप्तान की इच्छा उन बुलंदियों तक पहुंचने कि है जब उन्हें पैमाना मानकर अन्य बल्लेबाजों की उनसे तुलना की जाए।

बाबर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘इन शीर्ष बल्लेबाजों से तुलना होने और दुनिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल होने पर मुझे गर्व महसूस होता है। लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी ऐसी जगह पहुंचू जहां अन्य बल्लेबाजों की तुलना मेरे साथ हो और मेरी तुलना दूसरे के साथ नहीं की जाए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी पता है कि मुझे उनकी तरह प्रत्येक हालात में प्रदर्शन करना होगा और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी। मैं भी उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम के लिए उनकी तरह मैच जीतना चाहता हूं।’’

 ⁠

छब्बीस साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि मुश्किल विदेशी दौरों पर रन बनाने से काफी संतुष्टि मिलती है और यही कारण है कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर रन बनाते हो तो आपको संतुष्टि मिलती है और लोग आपके प्रदर्शन पर गौर करते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला कड़ी होगी लेकिन मैं दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में रन बनाने के लिए बेताब हूं।’’

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में