कोरोना काल में 3500 जरूरतमंद खेल पेशेवरों की मदद की ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने

कोरोना काल में 3500 जरूरतमंद खेल पेशेवरों की मदद की ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून ( भाषा ) ड्रीम्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने गुरूवार को कहा कि उसने अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ( सीएसआर) कार्यक्रम ‘बैक आन ट्रैक’ के जरिये कोरोना महामारी के बीच 29 खेलों के 3500 से अधिक खेल पेशेवरों की मदद की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनमें से 3300 मौजूदा या पूर्व खिलाड़ी हैं , सौ से अधिक कोच और 70 से अधिक खेल पत्रकार या खेल स्टाफ है जो 24 प्रदेशों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों से हैं ।

कार्यक्रम की शुरूआत अगस्त 2020 में राष्ट्रीय खेल दिवस पर की गई थी । फाउंडेशन के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता, उपकरणों की सहायता, कोचिंग, खुराक , मासिक भत्ते और स्वच्छता किट दी गई ।

इसने ‘प्लेफील्ड मैगजीन’ पहल के जरिये खेल पत्रकारों की भी मदद की जो कोरोना महामारी में नौकरी गंवा चुके थे ।

भाषा मोना

मोना