डु प्लांटिस ने पोल वॉल्ट का अपना विश्व रिकॉर्ड बेहतर किया

डु प्लांटिस ने पोल वॉल्ट का अपना विश्व रिकॉर्ड बेहतर किया

डु प्लांटिस ने पोल वॉल्ट का अपना विश्व रिकॉर्ड बेहतर किया
Modified Date: March 1, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: March 1, 2025 12:11 pm IST

क्लेरमोंट -फेरां , एक मार्च (एपी) मोंडो डुप्लांटिस ने यहां विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर मीट के दौरान पोल वॉल्ट में अपना विश्व रिकॉर्ड बेहतर करके 6 . 27 मीटर की कूद लगाई ।

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन डुप्लांटिस ने पोलैंड में अगस्त में बनाये गए अपने विश्व रिकॉर्ड को एक सेंटीमीटर बेहतर किया ।

यह पोल वॉल्ट में उनका 11वां विश्व रिकॉर्ड है । उन्होंने पहले ही प्रयास में यहां रिकॉर्ड बनाया ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में