विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये डायबाला की अर्जेंटीनी टीम में वापसी

विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये डायबाला की अर्जेंटीनी टीम में वापसी

विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये डायबाला की अर्जेंटीनी टीम में वापसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: August 24, 2021 1:01 am IST

World cup qualifiers team news

ब्यूनस आयर्स, 24 अगस्त (एपी) स्ट्राइकर पाउलो डायबाला को युवेंटस की तरफ से प्रभावशाली प्रदर्शन करने के कारण लगभग दो वर्ष बाद अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है।

डायबाला ने सितंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर्स के तीन मैचों के लिये अर्जेंटीनी टीम में वापसी की है। अनुभवी सर्जियो आगुएरो चोटिल होने के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

 ⁠

कोच लियोनेल स्कालोनी ने जुलाई में कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को विश्व कप क्वालीफायर्स के लिये टीम में रखा है।

इनमें लियोनेल मेस्सी, गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज और ब्राजील के खिलाफ फाइनल में निर्णायक गोल करने वाले एंजेल डि मारिया भी शामिल हैं।

डायबाला 2019 में कोपा अमेरिका की टीम में शामिल थे। उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से अब तक 29 मैच खेले हैं।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में