ईस्ट बंगाल ने गढ़वाल यूनाइटेड को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की
ईस्ट बंगाल ने गढ़वाल यूनाइटेड को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की
कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 27 दिसंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल एफसी ने शनिवार को यहां गढ़वाल यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन वुमैंस लीग (आईडब्ल्यूएल) में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
गत चैंपियन टीम को सुलांजना राउल ने 22वें मिनट में बढ़त दिलाई और इसके बाद फजिला इक्वापुट (63वें मिनट) ने बढ़त को दोगुना कर दिया।
गढ़वाल यूनाइटेड की टीम मैच के ज्यादातर हिस्से में अच्छा खेल नहीं दिखा सकी, उसके लिए स्थानापन्न खिलाड़ी मोनिशा सिंघा ने 72वें मिनट में गोल किया।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



