ईस्ट बंगाल एएफसी चैलेंज लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में एफसी आर्काडाग से 0-1 से हारा
ईस्ट बंगाल एएफसी चैलेंज लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में एफसी आर्काडाग से 0-1 से हारा
कोलकाता, पांच मार्च (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ईस्ट बंगाल को बुधवार को यहां एएफसी चैलेंज लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में तुर्कमेनिस्तान के एफसी आर्काडाग से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
तुर्कमेनिस्तान की टीम के लिए याजग्लिवक गुरबानो ने 10वें मिनट में यह अहम गोल दागा।
ईस्ट बंगाल की टीम अब 12 मार्च को होने वाले दूसरे चरण के मैच के लिए तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करेगी।
ईस्ट बंगाल ने 2024 सुपर कप जीतने के बाद पुरुष एएफसी क्लब प्रतियोगिता के तीसरे टीयर के लिए क्वालीफाई किया था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



