भुवनेश्वर, नौ जनवरी ( भाषा ) क्लेइटन सिल्वा के दो गोल की मदद से ईस्ट बंगाल एफसी ने सुपर कप फुटबॉल में हैदराबाद एफसी को 3 . 2 से हराकर जीत के साथ आगाज किया ।
ग्रुप ए के मैच में हैदराबाद ने रामलुंचुंगा और निम डोर्जी के गोलों के दम पर दो बार बराबरी की लेकिन ईस्ट बंगाल के लिये 80वें मिनट में साउल क्रेस्पो ने विजयी गोल दागा ।
ईस्ट बंगाल इस सत्र में गोल करने के लिये जूझता रहा है लेकिन इस मैच में सिल्वा ने मोर्चे से अगुवाई की ।
पहला मौका आठवें मिनट में बना जब निशु कुमार ने बायें फ्लैंक से पास दिया और सिल्वा ने गेंद नंदाकुमार को सौंपी । उनका शॉट हालांकि क्रॉसबार में फंस गया ।
ईस्ट बंगाल ने 33वें मिनट पहला गोल दागा । मोहम्मद रकीप ने सिल्वा को गेंद सौंपी जिन्होंने इसे गोल के भीतर डाला । हैदराबाद ने 45वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया जो रामलुंचुंगा ने दागा ।
एक गोल गंवाने के बाद भी ईस्ट बंगाल ने आक्रामक खेल जारी रखा और 54वें मिनट में सिल्वा ने फिर गोल कर दिया । इस बार हैदराबाद के लिये डोर्जी ने बराबरी का गोल किया । आखिरी क्षणों में क्रेस्पो ने विजयी गोल करके ईस्ट बंगाल को पूरे तीन अंक दिलाये ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द