ईस्ट बंगाल ने अरिंदम से करार किया

ईस्ट बंगाल ने अरिंदम से करार किया

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 08:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कोलकाता, छह सितंबर (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल (एससीईबी) ने सोमवार को दिग्गज गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य से अनुबंध की घोषणा की जिन्होंने पिछले सत्र में चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।

अरिंदम ने एससीईबी के बयान में कहा, ‘‘मुझे यहां (ईस्ट बंगाल) आने की खुशी है। मैं सत्र शुरू होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, मैं अधिक से अधिक मुकाबले जीतना चाहता हूं और जितना संभव हो उतने मैचों के टीम के खिलाफ गोल नहीं होने देना चाहता।’’

अरिंदम ने पिछले सत्र में मुंबई सिटी एफसी के अमरिंदर सिंह को पछाड़कर गोल्डन ग्लव पुरस्कार जीता था। उनके खिलाफ 10 मैचों में कोई गोल नहीं हुआ जबकि उन्होंने 59 गोल बचाए।

अरिंदम ने कहा कि उनके परिवार वाले ईस्ट बंगाल के समर्थक हैं और इसलिए जब उन्हें टीम से जुड़ने का मौका मिला तो उन्होंने इसे नहीं गंवाया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द