विश्व कप क्वालीफाइंग में इक्वाडोर ने कोलंबिया को हराया

विश्व कप क्वालीफाइंग में इक्वाडोर ने कोलंबिया को हराया

विश्व कप क्वालीफाइंग में इक्वाडोर ने कोलंबिया को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: November 18, 2020 7:09 am IST

साओ पाउलो, 18 नवंबर (एपी) इक्वाडोर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले में कोलंबिया को 6-1 से रौंद दिया।

इस जीत के बाद इक्वाडोर के चार मैचों में नौ अंक हो गए हैं। टीम को अब ब्राजील बनाम उरूग्वे और अर्जेन्टीना बनाम पेरू के मुकाबले का इंतजार है। ब्राजील के तीन मैचों में नौ जबकि अर्जेन्टीना के तीन मैचों में सात अंक हैं।

शीर्ष चार टीमें कतर में होने वाले 2022 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम अंतर महाद्वीपीय प्ले आफ में खेलेगी।

 ⁠

इक्वाडोर की ओर से रॉबर्ट आरबोलेडा, एंजेल मेना, माइकल एस्ट्राडा, जेवियर एरीगा, गोंजालो प्लाटा और परविस एस्टुपिनान ने गोल किए।

कोलंबिया के लिए एकमात्र गोल जेम्स रोड्रिग्स ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर किया।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में