इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 565 रन पर पारी घोषित की |

इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 565 रन पर पारी घोषित की

इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 565 रन पर पारी घोषित की

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 06:11 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 6:11 pm IST

नाटिंघम (इंग्लैंड), 23 मई (एपी) इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां ट्रेंट ब्रिज पर जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले छह विकेट पर 565 रन पर पहली पारी घोषित की।

पहले दिन के दबदबे भरे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 498 रन से खेलना शुरू किया और ओली पोप का विकेट गंवा दिया जो रात के स्कोर में महज दो रन जोड़ सके और 171 रन पर आउट हुए।

कप्तान बेन स्टोक्स नौ रन बनाकर पवेलियन पहुंचे जबकि हैरी ब्रुक ने 50 गेंद में 58 रन की पारी खेली और ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी। जेमी स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे।

जिम्बाब्वे के लिए मुजारबानी ने चार दिवसीय टेस्ट में 143 रन देकर तीन विकेट लिए।

जिम्बाब्वे ने लंच तक एक विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे और टीम इंग्लैंड की पहली पारी से 492 रन से पीछे है।

दोनों टीमें 22 साल में पहली बार टेस्ट में आमने सामने हो रही हैं।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)