इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराया

इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराया

इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराया
Modified Date: August 31, 2023 / 12:56 pm IST
Published Date: August 31, 2023 12:56 pm IST

चेस्टर ली स्ट्रीट, 31 अगस्त ( एपी ) हैरी ब्रूक और डेविड मलान की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने चार मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया ।

ब्रूक ने 27 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाये जबकि मलान ने 42 गेंउ में 54 रन की पारी खेली । इंग्लैंड ने 140 रन का लक्ष्य छह ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया ।

इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये ब्रूक को टीम में नहीं रखा गया लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं ।

 ⁠

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कीवी टीम नौ विकेट पर 139 रन ही बना सकी । ग्लेन फिलिप्स ने 38 गेंद में 41 रन बनाये ।

इंग्लैंड के लिये ब्राइडन कार्स ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये । वहीं ल्यूक वुड ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जायेगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में