T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का ये खतरनाक तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, टीम से होगा बाहर!

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंग्लैंड टीम का ये फास्ट बॉलर को चोट लग गई है।

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का ये खतरनाक तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, टीम से होगा बाहर!

IND vs ENG T20 WC semi-final

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 8, 2022 8:20 pm IST

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत का मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर को इंग्लैंड से होना है। इसे बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी भी सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड टीम का एक और बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है। इस खिलाड़ी का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है।

ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs ENG T20 World Cup 2022: इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान पहले से ही चोटिल चल रहे हैं, अब खबर सामने आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी चोट से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वुड ने शरीर में जकड़न है, जिसके चलते उन्होंने एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया। मार्क वुड ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं।

टूर्नामेंट में फेंकी सबसे तेज गेंद

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मार्क वुड ही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मार्क वुड ने सबसे तेज 154.74kph की रफ्तार से गेंद डाली है। आपको बता दे कि हाल ही में मार्क वुड की दाहिनी कोहनी के दो ऑपरेशन भी हुए थे, जिसके चलते वह लंबे समय तक टीम का हिस्सा भी नहीं बन सके थे।

 ⁠

इस खिलाड़ी की चोट ने भी बढ़ाई टेंशन

IND vs ENG T20 World Cup 2022: इस टूर्नामेंट के दौरान ही श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल हो गए थे। भारत के खिलाड़ी डेविड मलान का खेलना भी मुश्किल है, क्योंकि डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड मलान ग्रोइन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। डेविड मलान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वहीं वह बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं ऊतर सके थे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम

IND vs ENG T20 World Cup 2022: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।


लेखक के बारे में