IND vs ENG 4th Test

IND vs ENG 4th Test : टीम इंडिया को इंग्लैंड ने दिया 192 रनों का लक्ष्य, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित-जायसवाल ने क्रीज पर जमाए पैर

IND vs ENG 4th Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है

Edited By :   Modified Date:  February 25, 2024 / 05:12 PM IST, Published Date : February 25, 2024/5:12 pm IST

नई दिल्ली : IND vs ENG 4th Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 40 राण बना लिए हैं। वहीं अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 152 रनों की जरुरत हैं।

यह भी पढ़ें : Shark Tank Show : क्या आप भी बिजनेस में पाना चाहते हैं सफलता? तो आज ही बने शार्क टैंक शो का हिस्सा, जानें कैसे मिलेगी एंट्री 

टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य

IND vs ENG 4th Test : चौथे मैच के बारे में बात की जाए तो इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई थी। जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे। वहीं, ओली रॉबिंसन ने 58 रन की पारी खेली थी। जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 145 रन के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी में इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त मिली थी। दोनों पारियां पूरी होने के बाद इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाबी कार्यवाही में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तेज तर्रार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे दिन बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें : NTPC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, NTPC में निकली बंपर पदों पर भर्ती, ये रहा अप्लाई करने का सीधा लिंक… 

दूसरी पारी में स्पिनरों ने दिखाया जलवा

IND vs ENG 4th Test : इंग्लैंड की टीम महज 145 रन के स्कोर पर सिमट चुकी है। टीम इंडिया को अब इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से स्पिनर्स का कमाल देखने को मिला। स्टार स्पिनर अश्विन ने 5 विकेट लेकर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। वहीं, कुलदीप यादव ने भी 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा के खाते 1 सफलता आई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp