ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैण्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर.. अफगानिस्तान ने 8 रनों से जीता ‘करो या मरो’ का मुकाबला, देखें पूरा स्कोरकार्ड
England out of Champions Trophy || Image- ESPN Cricket
- अफगानिस्तान की शानदार जीत, इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, जादरान ने रचा इतिहास
- जो रूट का शतक बेकार, अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड की हार
- इब्राहिम जादरान का ऐतिहासिक 177 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
England is out of Champions Trophy 2025 after losing to Afghanistan : लाहौर: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। इस हार के साथ ही इंग्लैंड का सफर चैम्पियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया। अफगानिस्तान की इस शानदार जीत में अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी और इब्राहिम जादरान की विस्फोटक बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई।

|| Image- ESPN Cricket
इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए हर हाल में जीत जरूरी थी, लेकिन अफगानिस्तान ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। इंग्लैंड को 326 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 317 रनों पर सिमट गई। हालांकि, जो रूट ने शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को जीत के करीब लाने की कोशिश की, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
जादरान की ऐतिहासिक पारी
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रदर्शन किया और 177 रनों की जबरदस्त पारी खेली। यह चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया। जादरान की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

|| Image- ESPN Cricket
अजमतुल्लाह की घातक गेंदबाजी
England is out of Champions Trophy 2025 after losing to Afghanistan : इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच नहीं बचा पाई। जो रूट ने 103 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अफगानिस्तान के लिए अगला मुकाबला अहम
इस जीत के बाद भी अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह आसान नहीं है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब उसे अपना अगला मुकाबला जीतना होगा।

|| Image- ESPN Cricket
अफगानिस्तान: 50 ओवर में 326/6 (इब्राहिम जादरान 177, रहमत शाह 48)
इंग्लैंड: 49.2 ओवर में 317 ऑल आउट (जो रूट 103, अजमतुल्लाह उमरजई 5/47)
यहाँ Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड
Afghanistan take an absolute nail-biter to stay alive in the #ChampionsTrophy 2025 🤯📈#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiozs pic.twitter.com/b3PUb6jfZo
— ICC (@ICC) February 26, 2025

|| Image- ESPN Cricket

Facebook



