इंग्लैंड के लंच तक सात विकेट पर 142 रन, आस्ट्रेलिया से 121 रन से पीछे

इंग्लैंड के लंच तक सात विकेट पर 142 रन, आस्ट्रेलिया से 121 रन से पीछे

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 06:22 PM IST

लीड्स, सात जुलाई (एपी) इंग्लैंड के अहम बल्लेबाज जो रूट दिन की दूसरी गेंद पर और जॉनी बेयरस्टो के शुरुआती आधे घंटे में आउट होने से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक मेजबान टीम के 142 रन तक सात विकेट झटक लिये।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाये थे जिससे इंग्लैंड अब भी 121 रन से पिछड़ रही है। आल राउंडर मोईन अली (21 रन) और क्रिस वोक्स (10 रन) लंच से तुरंत पहले आउट हुए।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अली के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभायी और वह 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। वोक्स के आउट होते ही लंच हो गया।

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (59 रन देकर चार विकेट) ने रूट को पहली स्लिप में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया जो बीती रात के 19 रन के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके।

मिशेल स्टार्क (28 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बेयरस्टो दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गये।

इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 68 रन से खेलना शुरु किया था।

एपी नमिता पंत

पंत