Ratlam Girl Viral Video: युवती का वीडियो हुआ वायरल… इस हाल में युवक के साथ स्टेशन रोड पर काटा बवाल, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Ratlam Girl Viral Video: युवती का वीडियो हुआ वायरल... इस हाल में युवक के साथ स्टेशन रोड पर काटा बवाल, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 02:22 PM IST

Ratlam Girl Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दो बत्ती इलाके में वीडियो वायरल
  • नशे में धूत युवती का चौपाटी पर हंगामा
  • ठेला संचालकों को धमकाया

रतलाम: Ratlam Girl Viral Video:  द्वि बत्ती चौपाटी पर नशे की हालत में हंगामा करने वाली युवती ने अपने साथी युवक के साथ मिलकर ठेले संचालकों को धमकाया। हाथापाई और गाली-गलौज के मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

नशे में धूत युवती का चौपाटी पर हंगामा (Ratlam Dwi Batti Chaupatty incident)

Ratlam Girl Viral Video:  रतलाम के द्वि बत्ती इलाके में नशे में धूत युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती अपने एक साथी के साथ चौपाटी पर पहुंची और ठेले लगाने वाले दुकानदारों के साथ बदसलूकी और झूमाझटकी की। आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन इससे युवती का पारा और चढ़ गया और उसने हंगामा जारी रखा। युवती का विवाद देखकर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। बावजूद इसके, वह हंगामा करते हुए नहीं रुकी।

युवती और साथी ने जमकर काटा बवाल (Ratlam street disturbance news)

Ratlam Girl Viral Video:  विवाद की सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस और महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से युवती और उसके साथी को थाने लाया। थाने में एक दुकान संचालक की शिकायत पर युवती और उसके साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। स्टेशन रोड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

रतलाम द्वि बत्ती चौपाटी विवाद (Ratlam Dwi Batti Chaupatty Incident) क्या है?

A1. रतलाम के द्वि बत्ती चौपाटी में नशे की हालत में युवती ने अपने साथी युवक के साथ ठेले संचालकों के साथ बदसलूकी और झूमाझटकी की, जिससे विवाद पैदा हुआ।

रतलाम हंगामा मामले (Ratlam Public Disturbance Case) में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

A2. विवाद की सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस और महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, युवती और उसके साथी को थाने लाया और शिकायत पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

रतलाम द्वि बत्ती चौपाटी विवाद (Ratlam Street Vendor Dispute) के बाद क्या स्थिति रही?

A3. पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती और उसके साथी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।