भारतीय पारी 78 रन पर सिमटी, दो खिलाड़ियों ने ही पार किया दहाई का आंकड़ा, इंग्लैंड की सधी शुरुआत
भारतीय पारी 78 रन पर सिमटी, दो खिलाड़ियों ने ही पार किया दहाई का आंकड़ा, इंग्लैंड की सधी शुरुआत
लीड्स, 25 अगस्त। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां चाय तक बिना विकेट खोए 21 रन बनाए। भारत पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया था। इंग्लैंड की टीम भारत से सिर्फ 57 रन से पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं।
Tea on Day 1 of the 3rd Test.
England 21/0, trail #TeamIndia (78) by 57 runs.
Scorecard – https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/A4quHgzhF0
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
चाय के समय हसीब हमीद 15 जबकि रोरी बर्न्स तीन रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारत की ओर से रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन जबकि ओली रोबिनसन और सैम कुरेन ने दो-दो विकेट चटकाए।

Facebook



