ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत, वनडे में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड | England World Record:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत, वनडे में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत, वनडे में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 20, 2018/3:09 am IST

इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए 481 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हरा कर वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर वर्ल्ड रिकॉर्ड 481 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप, जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर लिया पुराना बदला

जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 37 ओवरों में 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रनों के लिहाज से इंग्लिश टीम यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 में उसने न्यूजीलैंड को 210 रनों से हराया था। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स की तूफानी सेंचुरी, जबकि जेसन रॉय और इयोन मोर्गन की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें- ऊदबिलाव की भविष्यवाणी दिला रही मैच में सफलता, मिस्टिक मीयरकट की बढ़ी डिमांड

ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि मैच के दूसरे शतकवीर और हाइएस्ट स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 147 रन बनाए। जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

 

वेब डेस्क, IBC24