इंग्लैंड की पारी 465 रन पर सिमटी

इंग्लैंड की पारी 465 रन पर सिमटी

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 8:24 pm IST
इंग्लैंड की पारी 465 रन पर सिमटी

लीड्स, 22 जून (भाषा) इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां चाय से पूर्व पहली पारी में 465 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 106 रन की पारी खेली जबकि हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकेट ने 62 रन बनाए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट हासिल किए।

पहली पारी में 471 रन बनाने वाले भारत को छह रन की बढ़त मिली।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)