मलान के शतक से इंग्लैंड का मजबूत स्कोर

मलान के शतक से इंग्लैंड का मजबूत स्कोर

मलान के शतक से इंग्लैंड का मजबूत स्कोर
Modified Date: September 15, 2023 / 09:28 pm IST
Published Date: September 15, 2023 9:28 pm IST

लंदन, 15 सितंबर (एपी) डेविड मलान के शतक की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एवं अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां नौ विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

मलान ने 114 गेंदों पर 127 रन बनाए जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने बुधवार को तीसरे वनडे में भी 96 रन की पारी खेली थी लेकिन तब बेन स्टोक्स ने 182 रन बनाए थे जो इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी का वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। स्टोक्स को चौथे मैच में विश्राम दिया गया।

मलान को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया जबकि जो रूट ने 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन बनाए।

 ⁠

न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर रचिन रवींद्र सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लिए।

एपी पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में