इयोन मोर्गन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास लिया

इयोन मोर्गन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास लिया

इयोन मोर्गन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास लिया
Modified Date: February 13, 2023 / 05:34 pm IST
Published Date: February 13, 2023 5:34 pm IST

लंदन, 13 फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के 50 ओवर विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से सभी तरह के छोटे प्रारूप के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। एक साल से भी कम समय पहले मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

36 साल के मोर्गन ने जुलाई 2022 में 16 साल के करियर से संन्यास लिया था लेकिन दुनिया भर में छोटे प्रारूप के टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा था।

मोर्गन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। काफी सोच विचार के बाद मुझे लगा कि यह खेल से अलविदा कहने का सही समय है, क्रिकेट ने इतने वर्षों में मुझे काफी कुछ दिया है। ’’

 ⁠

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में