कप्तानी मिलती तो भी नहीं लेता… भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया हड़कंप
Axar Patel statement on captaincy : शायद ही ऐसा कोई खिलाड़ी होगा, जो अपनी टीम की कप्तानी नहीं करना चाहेगा। फिर अगर मामला आईपीएल से जुड़ा हो
Axar Patel
नई दिल्ली : Axar Patel statement on captaincy : शायद ही ऐसा कोई खिलाड़ी होगा, जो अपनी टीम की कप्तानी नहीं करना चाहेगा। फिर अगर मामला आईपीएल से जुड़ा हो तो सोने पर सुहागा। हालांकि एक खिलाड़ी ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया है। भारत के इस स्टार ऑलराउंडर ने कहा है कि अगर उसे आईपीएल टीम की कप्तानी दी भी जाती तो वह इसे स्वीकार नहीं करते।
स्टार ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान
Axar Patel statement on captaincy : आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम को 13 में से 8 मैचों में हार झेलनी पड़ी और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया। इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा है कि अगर उन्हें सीजन के बीच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की पेशकश की जाती तो भी वह इसे स्वीकार नहीं करते। बता दें कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है।
खराब हो सकता था माहौल
Axar Patel statement on captaincy : अक्षर फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीच सीजन में अगर कप्तान बदला जाता तो इससे टीम का माहौल खराब हो सकता है। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में कहा, ‘मैं चालू सीरीज में किसी को कुछ नहीं बोलता, अगर मुझे कप्तानी करने को भी कहा जाता तो मैं मना कर देता। जब आपकी टीम इस तरह के खराब सीजन से गुजर रही होती है, तो ऐसी (कप्तान बदलना) चीजें इसे और खराब कर देती हैं। आपको अपने खिलाड़ियों, कप्तान का समर्थन करने की जरूरत है और अगर आप सीजन के बीच में कप्तानी बदलते हैं तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है।’
दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई
Axar Patel statement on captaincy : दिल्ली टीम आईपीएल-2023 में पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अक्षर ने कहा, ‘मेरे कप्तानी लेने से सब कुछ बदल नहीं जाता, ऐसा नहीं था कि कोई शख्स खराब नेतृत्व कर रहा था। टीम के खराब प्रदर्शन में कप्तान क्या कर सकता है।’ डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम ने सीजन में अभी तक 13 में से 8 मैच हारे जबकि 5 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी।

Facebook



