प्रसिद्ध कृष्णा और अमित मिश्रा कोविड-19 से उबरे

प्रसिद्ध कृष्णा और अमित मिश्रा कोविड-19 से उबरे

प्रसिद्ध कृष्णा और अमित मिश्रा कोविड-19 से उबरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: May 19, 2021 7:24 am IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारत के इंग्लैंड दौरे के लिये स्टैंड बाई चुने गये तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 से उबर गये हैं।

ये दोनों गेंदबाज इस महीने के शुरू में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गये थे।

मिश्रा का परीक्षण चार मई को पॉजीटिव आया था। उसी दिन लीग को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था। कृष्णा आठ मई को संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए थे।

 ⁠

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबर गये हैं। ’’

दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर मिश्रा ने ट्विटर पर बीमारी से उबरने की जानकारी दी तथा चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वास्तविक नायक हमारे अग्रणी कार्यकर्ता हैं। बीमारी से उबरने के बाद मैं यही कह सकता हूं कि आप जो कुछ कर रहे हैं मैं उसकी दिल से सराहना करता हूं। आप और आपके परिजन जो बलिदान कर रहे हैं हम उसके लिये बहुत आभारी हैं। ’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में