इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह, 23 मार्च से शुरू हो रही श्रृंखला

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह, 23 मार्च से शुरू हो रही श्रृंखला

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह, 23 मार्च से शुरू हो रही श्रृंखला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 19, 2021 1:14 pm IST

नई दिल्ली, 19 मार्च (भाषा)।  कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आलराउंडर क्रुणाल पंड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया।

कृष्णा और क्रुणाल को हाल में विजय हजारे ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने जबकि सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करने का पुरस्कार मिला है।

कृष्णा पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे थे और कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी प्रशंसा की थी। उन्होंने 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में 14 विकेट लिये थे।

 ⁠

अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके क्रुणाल को बड़ौदा की तरफ से पांच मैचों में दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाने के कारण पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।

एकदिवसीय श्रृंखला 23 मार्च से शुरू होगी। तीनों मैच पुणे में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल असम में कर रहे Door To Door कैंपेनि…

कृष्णा ने ट्वीट किया, ‘‘जब आपको अपने देश के लिये खेलने के लिये चुना जाये तो यह अवास्तविक ही लगता है। यह सपने के सच होने जैसा है। टीम की सफलता में योगदान करने के लिये उत्साहित हूं। शुक्रिया @बीसीसीआई। शुरूआत करने के लिये बेसब्र हूं। ’’

वन डे के लिए घोषित टीम इंडिया इस प्रकार से है-

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="in" dir="ltr">TEAM - Virat
Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), Shikhar Dhawan, Shubman Gill, Shreyas,
Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant (wk), KL Rahul (wk), Y
Chahal, Kuldeep Yadav, Krunal Pandya, W Sundar, T Natarajan, Bhuvneshwar
Kumar, Md. Siraj, Prasidh Krishna, Shardul Thakur.</p>&mdash;
BCCI (@BCCI) <a
href="https://twitter.com/BCCI/status/1372774961484468224?ref_src=twsrc%5Etfw">March
19, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>


लेखक के बारे में