धाविका हिमा दास कोरोना पॉजिटिव, ट्रेनिंग के लिए पहुंची तो हुआ खुलासा

Farrata runner Hima Das infected with Covid-19 फर्राटा धाविका हिमा दास कोविड-19 से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली फर्राटा धाविका हिमा दास ने बुधवार को खुलासा किया कि कोविड-19 के लिये किया गया उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है लेकिन वह अच्छी स्थिति में हैं।

पढ़ें- एयरपोर्ट में बुजुर्ग महिला निकली कोरोना संक्रमित, मच गई अफरातफरी, दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया 

इक्कीस वर्षीय हिमा हाल में पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी थी।

पढ़ें- लखीमपुर केस, राहुल-प्रियंका गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग 

हिमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मुझे कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है। पृथकवास पर अभी मेरी स्थिति स्थिर है। मैं इस समय का उपयोग पूरी तरह से फिट होने पहले की तुलना में अधिक मजबूती से वापसी के लिये करना चाहती हूं।’’

पढ़ें- पीएम मोदी ने किया 100 लाख करोड़ की गति शक्ति योजना का शुभारंभ, जानिए इससे किन-किन क्षेत्रों में होगा लाभ 

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि सुरक्षित रहें और मॉस्क पहनें।’’ हिमा 200 मीटर में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।