fast bowler Arshdeep Singh's Several Punjab leaders defended

कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए गेंदबाज अर्शदीप, समर्थन में उतरे पंजाब के कई नेता

कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए गेंदबाज अर्शदीप, समर्थन में उतरे पंजाब के कई नेता! fast bowler Arshdeep Singh's Several Punjab leaders defended

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 5, 2022/2:55 pm IST

चंडीगढ: fast bowler Arshdeep Singh राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह समेत पंजाब के कई नेताओं ने सोमवार को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव किया जो दुबई में एशिया कप के दौरान भारत . पाकिस्तान मैच में एक कैच छोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर ‘ट्रोलिंग’ का शिकार हो रहे हैं । पाकिस्तान ने रविवार को वह मैच पांच विकेट से जीता । आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह मीत और भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी 23 वर्ष के इस क्रिकेटर का बचाव किया है ।

read More:सोनाली फोगाट का आखिरी गाना सुपरहिट, दो दिन में मिले इतने मिलियन व्यूज… 

fast bowler Arshdeep Singh पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन ने ट्वीट किया ,‘‘ युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना बंद करो । कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता । हमें अपनी टीम पर गर्व है । पाकिस्तान बेहतर खेला । इस मंच पर अपने ही खिलाड़ियों के बारे में घटिया बातें करने वालों पर शर्म आती है । अर्शदीप खरा सोना है ।’’ चड्ढा ने कहा ,‘‘ अर्शदीप इतना प्रतिभाशाली है कि आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा । नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री गुरमीत सिंह ने कहा ,‘‘ खेल में हार जीत होती ही है । अर्शदीप ने इतने कम समय में नाम बनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया । एक कैच छोड़ने पर उसकी इस तरह से आलोचना गलत है । अर्शदीप देश का भविष्य और युवाओं की प्रेरणा है । खेलों में नफरत के लिये कोई जगह नहीं है ।’’

Read More: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पास की “अग्निपरीक्षा’, विधानसभा में विश्वास मत साबित कर भरी हुंकार

उन्होंने अर्शदीप की मां बलजीत कौर से फोन पर बात की और कहा कि पंजाब और पूरा देश उनके साथ है । पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा ,‘‘खेल में यह सब ( कैच छूटना ) होता रहता है । हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिये । अर्शदीप को निराश होने की जरूरत नहीं है । उसके सामने लंबा और सुनहरा कैरियर है ।’’ भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने अर्शदीप को खालिस्तानी बोलने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा ,‘‘ अर्शदीप सिंह होनहार खिलाड़ी है । उसने शानदार खेला और पूरा देश उसके साथ है ।क्रिकेट से पहले देश है और पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज करके मैं अर्शदीप सिंह के साथ हूं ।’’

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें