Fast bowler Siddharth Sharma passed away amid India-SL series

भारत के मशहूर क्रिकेटर का निधन, महज 28 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

भारत के मशहूर क्रिकेटर का निधन, महज 28 साल की उम्र में ली अंतिम सांस : Fast bowler Siddharth Sharma passed away amid India-SL series

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2023 / 11:46 PM IST, Published Date : January 13, 2023/9:40 pm IST

नयी दिल्लीः Fast bowler Siddharth Sharma passed away हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का संक्षिप्त बीमारी के बाद वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की । 28 वर्ष के शर्मा 2021 . 22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे । उन्होंने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेलकर 33 विकेट लिये ।

Read More : आखिरकार हो गई टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, तिहरा शतक जड़कर सबको कर दिया था हैरान, यहां देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट 

Fast bowler Siddharth Sharma passed away एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा ,‘‘ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी शोकमग्न हैं । सिद्धार्थ बृहस्पतिवार को हमें छोड़कर चला गया । वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर था । बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में पिछले मैच में वह टीम में था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैच से पहले उसे उल्टियां आने लगी और पेशाब करने में तकलीफ हुई । उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ गई ।’’ सिद्धार्थ के परिवार में माता पिता और भाई है जो विदेश में रहता है । भाई के कनाडा से आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया ।

Read More : छोटी ड्रेस पहनकर नीचे झुक रही थी ये एक्ट्रेस, तभी कैमरे में कैद हुआ सब कुछ! अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 

सिद्धार्थ ने ईडन गार्डन पर 20 से 23 दिसंबर के बीच बंगाल के खिलाफ मैच में पारी के पांच विकेट और कुल सात विकेट लिये थे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ हिमाचल प्रदेश की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य सिद्धार्थ शर्मा के निधन के समाचार से दुखी हूं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख से उबरने का सामर्थ्य । ’’