तेज गेंदबाज विद्युत और वैशाख ने जगाई कर्नाटक की उम्मीद

तेज गेंदबाज विद्युत और वैशाख ने जगाई कर्नाटक की उम्मीद

तेज गेंदबाज विद्युत और वैशाख ने जगाई कर्नाटक की उम्मीद
Modified Date: February 26, 2024 / 06:44 pm IST
Published Date: February 26, 2024 6:44 pm IST

नागपुर, 26 फरवरी (भाषा) तेज गेंदबाज विद्युत कावेरप्पा और वैशाख विजयकुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सोमवार को यहां विदर्भ को दूसरी पारी में सस्ते में समेट कर कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में जीत की उम्मीद जगा दी।

कर्नाटक ने 371 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 103 रन बनाए थे। कप्तान मयंक अग्रवाल 61 और केवी अनीश एक रन पर खेल रहे थे। कर्नाटक को जीत के लिए अब 268 रन की दरकार है।

कर्नाटक को इस स्थिति में पहुंचाने में कावेरप्पा (61 रन देकर 6 विकेट) और विजयकुमार (81 रन देकर चार विकेट) अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से कर्नाटक ने विदर्भ को दूसरी पारी में 196 रन पर आउट कर दिया।

 ⁠

विदर्भ ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 50 रन से की। तब वह कुल 224 रन की बढ़त लेकर मजबूत स्थिति में दिख रहा था।

लेकिन सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (57) के आउट होने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। विदर्भ ने अपने अंतिम आठ विकेट 103 रन के अंदर गंवाए।

कर्नाटक को बड़े लक्ष्य के सामने अग्रवाल और रविकुमार समर्थ (40) ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने लगभग पांच रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए। समर्थ हालांकि दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे की गेंद पर आउट हो गए।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में