11 साल बाद पाक बल्लेबाज फवाद आलम ने जड़ा करियर का दूसरा टेस्ट शतक, फवाद और रिजवान ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी
11 साल बाद पाक बल्लेबाज फवाद आलम ने जड़ा करियर का दूसरा टेस्ट शतक, फवाद और रिजवान ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी
माउंट मोनगानुई, 30 दिसंबर ( एपी ) फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने 140 रन की नाबाद साझेदारी करके पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया ।
Read More News: 5 लाख रुपए लोन दिलाने के नाम पर रिटायर महिला ले 53 लाख 78 हजार 650 की ठगी
चाय के समय पाकिस्तान के चार विकेट पर 215 रन थे । न्यूजीलैंड अभी भी जीत से छह विकेट दूर है ।फवाद 94 और कप्तान रिजवान 45 रन पर खेल रहे थे । अब सिर्फ आखिरी सत्र का खेल बाकी है ।
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 71 रन से आगे खेलना शुरू किया था । उसे न्यूनतम 136 ओवर में 373 रन का लक्ष्य मिला था ।
Read More News: इन जिले के डीलर नहीं बेच पाएंगे हीरो मोटरकार्प, होंडा और स्कूटर इंडिया की
न्यूजीलैंड को सुबह पहली सफलता मिली जब ट्रेंट बोल्ट ने अजहर अली (38 ) को दिन की तीसरी ही गेंद पर पवेलियन भेजा । इसके बाद हालांकि फवाद और रिजवान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया । दोनों ने जबर्दस्त संयम और धैर्य का परिचय दिया ।

Facebook



