सुपर कप फाइनल में भिड़ेंगे ईस्ट बंगाल और एफसी गोवा, दांव पर एएफसी चैंपियंस लीग-2 का टिकट

सुपर कप फाइनल में भिड़ेंगे ईस्ट बंगाल और एफसी गोवा, दांव पर एएफसी चैंपियंस लीग-2 का टिकट

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 07:16 PM IST

मडगांव, छह दिसंबर (भाषा) कोलकाता की दिग्गज टीम ईस्ट बंगाल एफसी और मौजूदा चैंपियन एफसी गोवा सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को एक-दूसरे के सामने होंगी तो यह मुकाबला केवल ट्रॉफी के लिए नहीं है बल्कि एएफसी चैंपियंस लीग 2 के शुरुआती चरण में सीधे प्रवेश के लिए भी होगा।

फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ इतिहास रचने की कोशिश करेंगी। एफसी गोवा तीसरी बार यह खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाना चाहेगी, जबकि ईस्ट बंगाल अपने दूसरे सुपर कप ट्रॉफी के साथ गोवा की बराबरी करना चाहेगी।

एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ईस्ट बंगाल के खिलाफ लगातार छह मैच जीत चुकी है और इससे टीम के बाद मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी।

सुपर कप के इतिहास को हालांकि देखें तो 2018 के सेमीफाइनल में ईस्ट बंगाल ने गोवा को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जिससे पता चलता है कि नॉकआउट मुकाबलों में समीकरण बदल जाते हैं।

दोनों टीमों को फाइनल में अपने मुख्य खिलाड़ियों और कोच की कमी खलेगी। एफसी गोवा को अपने कप्तान और डिफेंडर संदेश झिंगन (पिंडली की चोट) और स्ट्राइकर इकर गुआर्रोत्सेना (रेड कार्ड) के बिना मैदान पर उतरना होगा। वहीं, ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच ऑस्कर ब्रूजोन सेमीफाइनल में बाहर भेजे जाने के कारण टचलाइन पर मौजूद नहीं रहेंगे।

ईस्ट बंगाल के सहायक कोच बिनो जॉर्ज ने कहा है कि उनकी टीम की योजना और रणनीति बरकरार है और खिलाड़ी कप के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ महीने पहले हमने डूरंड कप सेमीफाइनल और फिर आईएफए शील्ड के फाइनल में हार का सामना किया था। ऐसे में यह प्रशंसकों का दिल जीतने का यह सही समय है। हम यहां कप के लिए प्रतिस्पर्धा करने आए हैं।’’

उन्होंने एफसी गोवा को एक अच्छी और मजबूत टीम अपनी तैयारियों पर भरोसा जताया।

एफसी गोवा के कोच मनोलो मार्केज भी फाइनल को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप फाइनल खेलते हैं तो उत्साह हमेशा रहता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह दो बार है या सात बार। यह खिताबी मुकाबला है और दोनों टीमों में एक जैसा उत्साह होगा।’’

ईस्ट बंगाल ने यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा को कभी नहीं हराया है ऐसे में टीम को इतिहास पलटने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।

एफसी गोवा अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाते हुए इस स्टेडियम में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता