चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर एफसी गोवा आईएसएल तालिका में दूसरे स्थान की दावेदारी में |

चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर एफसी गोवा आईएसएल तालिका में दूसरे स्थान की दावेदारी में

चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर एफसी गोवा आईएसएल तालिका में दूसरे स्थान की दावेदारी में

:   Modified Date:  April 14, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : April 14, 2024/10:28 pm IST

फातोर्दा, 14 अप्रैल (भाषा) चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ रविवार को यहां 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24  सत्र के लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहने की दौड़ में बना हुआ है।

  इस जीत के बाद गोवा की टीम ने 22 मैचों में 45 अंकों के साथ अपने लीग अभियान को खत्म किया।

टीम इस तरह मोहन बागान सुपर जायंट की बराबरी पर है। मोहन बागान ने हालांकि एफसी गोवा से एक मैच कम खेला है।

साचू सिबी के मैच के 35वें मिनट में फाउल करने के कारण चेन्नइयिन को 10 खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना पड़ा।

एफसी गोवा के लिए  कार्लोस मार्टिनेज (38वां और 72वां मिनट) ने दो गोल किये जबकि  बोर्जा हेर्रेरा (33वां मिनट), और ब्रैंडन फर्नांडिस (45+3 मिनट) भी गोल करने में सफल रहे।

चेन्नइयिन एफसी के लिए रहीम अली ने मैच के 13वें मिनट में गोल किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)