वास्को, 23 दिसंबर (भाषा) इगोर एंगुएलो के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत एफसी गोवा ने बुधवार को यहां तिलक मैदान में इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया।
स्टीफन एजे ने 33वें मिनट में जमशेदपुर की टीम को बढ़त दिलाई लेकिन एंगुएलो (64वें और 90+4 मिनट ) के दो गोल की मदद से एफसी गोवा की टीम दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करने में सफल रही।
दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन अधिक मौके बनाने में नाकाम रहीं। एजे ने जमशेदपुर की टीम को बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ में एफसी गोवा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
गोवा की टीम ने इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी के छह मैचों के अजेय अभियान पर भी रोक लगा दी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता