एफसी गोवा ने ब्रेंडन फर्नांडिज के साथ करार को तीन और वर्षों के लिए बढ़ाया

एफसी गोवा ने ब्रेंडन फर्नांडिज के साथ करार को तीन और वर्षों के लिए बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 07:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

पणजी, 10 अप्रैल (भाषा) देश की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने ब्रेंडन फर्नांडिज के साथ तीन साल का नया करार किया है जिससे वह 2024 तक इस टीम से जुड़े रहेंगे।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी। इस 26 साल के खिलाड़ी को 2017 के आईएसएल ड्राफ्ट से टीम में शामिल किया था।

उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल में मदद करने का रिकार्ड है।

फर्नांडिज ने कहा, ‘‘ मैं चार साल पहले यहां आया था और एफसी गोवा के लिए खेलना हमेशा से खास रहा है। मुझे यहां घर जैसा लगता है। हमने एक साथ कई सफलता हासिल की है और मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहूंगा।’’

एफसी गोवा के फुटबॉल निदेशक रवि पुस्कुर ने कहा, ‘‘ टीम से पहली बार 2017 में जुड़ने के बाद उनके खेल में काफी सुधार हुआ है और वह देश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। पिछले चार साल से वह हमारी सफलता के अहम साझेदार हैं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत