एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग टू में इराक के अल जावरा से 0-2 से हारा

एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग टू में इराक के अल जावरा से 0-2 से हारा

एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग टू में इराक के अल जावरा से 0-2 से हारा
Modified Date: September 17, 2025 / 11:40 pm IST
Published Date: September 17, 2025 11:40 pm IST

मडगांव, 17 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा को बुधवार को यहां कड़ी टक्कर देने के बावजूद एएफसी चैंपियंस लीग टू ग्रुप डी मैच में इराक के अल जावरा एससी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

इराक के क्लब के लिए रेजिक बनिहानी (44वें मिनट) और निजार अलराशदान (90+5वें मिनट) ने गोल दागे।

एफसी गोवा ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सभी विफल रहे।

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में